किसी से कह नहीं पाये
मगर हम सह नहीं पाये
मेरी कमज़ोरियाँ हो तुम
मगर तुम पढ़ नहीं पाये
तेरे सब ग़म सहेंगे हम
कहा, पर सह नहीं पाये
मेरे हमदम बनोगे तुम
कहा, पर बन नहीं पाये
सोचा खुश रहेंगे हम
तेरे बिन रह नहीं पाये
मगर हम सह नहीं पाये
मेरी कमज़ोरियाँ हो तुम
मगर तुम पढ़ नहीं पाये
तेरे सब ग़म सहेंगे हम
कहा, पर सह नहीं पाये
मेरे हमदम बनोगे तुम
कहा, पर बन नहीं पाये
सोचा खुश रहेंगे हम
तेरे बिन रह नहीं पाये