Followers

Saturday, 28 December 2013

दिल में आज भी उनकी आहट - सी है


उनको याद करने की  आदत - सी है
वो पल आज भी इबादत - सी है

मेरी बर्बादी ही उनका हासिल था
और आज भी मेरी इज़ाज़त -सी है

वक़्त के बीते कई माह हो गये
दिल में आज भी उनकी आहट - सी है

अरसा हो गये मियां रोया नही हूँ  मै
दिल में आज बड़ी कुलबुलाहट -सी है

ये मौत भी कमज़र्फ दगा देती है
सारथी को ज़िन्दगी से उकताहट - सी है 

Tuesday, 16 April 2013

जब भी तुमको याद किया


जब भी तुमको याद किया
दिन अपना बर्बाद किया

तूने मुझको ग़म देकर
घर अपना आबाद किया

मैंने खुद को तुम्हे दे दिया
सबने मुझे आगाह किया

सबकुछ तुमने लूट लिया है
फिर भी तुमको याद किया

तुमको क्योकर ये लगता है
मैंने तुम्हे आजाद किया